हरिद्वार: धर्मनगरी में पहले से ही लोग लॉकडाउन की मुसीबत झेल रहे हैं, वहीं अब उनके घरों में गंदा और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है. जिससे हरिद्वार के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. करीब एक सप्ताह से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. ऐसे में लोगों को बीमार होनी की चिंता सता रही है. वहीं, स्थानीयों द्वारा कई बार जल संस्थान को शिकायत किया जा चुका है, लेकिन जल संस्थान विद्युत विभाग पर मामला डाल कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.
तकरीबन एक हफ्ते से हरिद्वार के कई क्षेत्रों में गंदा पानी नलों से घरों में पहुंच रहा है. इस गंदे पानी को लोग पीकर बीमार हो सकते हैं और इस वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं, संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं और दूसरे विभाग पर अपनी जिम्मेदारी टाल रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई बार विभागीय अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है. इसके कारण पानी में काफी गंदगी और बदबू है. इस पानी को हम नहीं पी सकते ना ही कपड़े धो सकते है और ना ही बर्तन साफ कर सकते हैं. बदबूदार पानी तकरीबन एक हफ्ते से आ रहा है. कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.