उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - poor road conditions in Laksar

जगह-जगह बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

laksar
गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

By

Published : Nov 20, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:04 PM IST

लक्सर: इस्माइलपुर गांव के बाहर गंगा के पास से खेतों से निकलकर लक्सर बाईपास जाने वाले मार्ग की हालत खस्ताहाल है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

गड्ढे दे रहे हादसों को दावत

बता दें कि लक्सर के इस्माइलपुर गांव के गंगा किनारे से खेतों से होकर जा रही तारकोल सड़क लगभग 3 किमी है. जिसका निर्माण लगभग एक वर्ष पहले कराया था पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया, उस समय लोगों ने कार्य में लापरवाही की शिकायत की थी. लेकिन किसी अधिकारी ने मार्ग की सुध नहीं ली. विधायक निधि द्वारा इस सड़क का निर्माण किया गया, एक वर्ष में ही मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया.

पढ़ें-12 दिसंबर को होगी IMA की POP, कोरोना के चलते सीमित रहेंगे कई कार्यक्रम

जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.जगह-जगह बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सीएस त्यागी ने कहा कि मार्ग टूट गया है तो उसका निरीक्षण कर दोबारा बनाया जाएगा.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details