हरिद्वार:धर्मनगरी पूरी तरह से मद्य निषेध क्षेत्र में शामिल है. यहां पर मांस मदिरा का प्रयोग या बिक्री वर्जित है. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है, लेकिन एक वायरल वीडियो ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है. वीडियो में कोतवाली के बाहर पुलिस पिकेट के सामने दो लोग जाम छलकाने में लगे हुए हैं. जबकि पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन इन शराबियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बुधवार रात से हरिद्वार में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोतवाली हरिद्वार के बाहर स्थित पुलिस पिकेट के पास सड़क किनारे एक बेंच पर बैठे दो लोग बोतल से शराब का सेवन कर रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने न केवल इनकी बेंच के नीचे रखी शराब की बोतल की वीडियो बनाई. बल्कि जाम छलकाते दोनों युवक की वीडियो के साथ सामने स्थित पुलिस बैरियर पर बैठे पुलिसकर्मी की भी वीडियो बनाया.