उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महार्षि वाल्मीकि पर हुई अभद्र टिप्पणी पर लोगों में रोष

वाल्मीकि जयंती पर एक यूट्यूब चैनल पर महार्षि वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी की गई. इससे वाल्मीकि समाज के लोगों में खासी नाराजगी है. समाज के लोगों ने प्रशासन से चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बंद करने को कहा हैं.

Haridwar
महार्षि वाल्मीकि पर हुई अभद्र टिप्पणी

By

Published : Nov 5, 2020, 10:18 AM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में एक यूट्यूब चैनल पर महर्षि वाल्मिीकि के प्रति अनुचित टिप्पणी किए जाने को लेकर दलित आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. दलित आर्मी के विभागाध्यक्ष अमित मुलतानिया का कहना है कि रामायण के रचियता कवि महर्षि वाल्मिीकि, देश भर के वाल्मीकि समाज के आराध्य और आस्था के केंद्र हैं.

दलित आर्मी के विभागाध्यक्ष अमित मुलतानिया का कहना है कि जो वाल्मीकि जयंती पर यूट्यूब पर महर्षि वाल्मिीकि को डाकू बताया गया है. उससे महर्षि वाल्मीकि के प्रति आस्था रखने वाल देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका प्रसारण रोका जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पूर्व PCCF जयराज को एक और झटका, सरकार ने दूसरा आदेश भी किया निरस्त

वहीं, जिला उपाध्यक्ष राकेश लोहट ने कहा कि समाज में भेदभाव और असामाजिकता फैलाने का कार्य करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उधर दूसरी ओर नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को सट्टा पर्ची और नकदी सहित गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सट्टे के नंबर लिखी पर्ची और 12 सौ रुपए नकद बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details