उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री शम्भू अटल अखाड़े ने निकाली पेशवाई, नागा साधु संत रहे आकर्षण का केंद्र - haridwar Shri Shambhu Atal Akhara peshwai

मंगलवार को श्री शम्भू अटल अखाड़े की पेशवाई भव्य स्वरूप में मां शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई. पेशवाई नगर भ्रमण के बाद सन्यास रोड स्थित अटल अखाड़े की छावनी पहुंचेगी.

श्री शम्भू अटल अखाड़े ने निकाली पेशवाई
श्री शम्भू अटल अखाड़े ने निकाली पेशवाई

By

Published : Mar 9, 2021, 9:15 PM IST

हरिद्वार:श्री शम्भू अटल अखाड़े की पेशवाई आज मां शीतला माता मंदिर के प्रांगण स्थित शिव शक्ति पीठ से भव्य रूप में आरंभ हुई. पेशवाई में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और अन्य महामंडलेश्वर शामिल हुए. इस पेशवाई का आकर्षण का मुख्य केंद्र मनमोहक झांकिया, नागा साधु सतं रहे. वहीं देशभर से आये भक्त भी इस पेशवाई में शामिल हुए.

श्री शम्भू अटल अखाड़े ने निकाली पेशवाई

मंगलवार को श्री शम्भू अटल अखाड़े की पेशवाई भव्य स्वरूप में मां शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई. पेशवाई नगर भ्रमण के बाद सन्यास रोड स्थित अटल अखाड़े की छावनी पहुंचेगी. अटल अखाड़े की पेशवाई के संबंध में अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती ने बताया कि आज निकलने वाली पेशवाई भव्य और दिव्यता की पहचान होगी, जिसमें अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर सहित सभी महामंडलेश्वर शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें:भाजपा चेहरा बदलने पर विश्वास रखती हैः हरीश रावत

वहीं, अटल अखाड़े से श्री महंत सत्यम गिरी ने बताया कि किसी भी अखाड़े की पेशवाई का सबसे मुख्य आकर्षण उनके नागा साधु-संत होते हैं. उन्होंने बताया कि पेशवाई में हमारे आचार्य महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद सरस्वती के साथ सभी मंडलेश्वर शामिल रहेंगे. पेशवाई में बैंड-बाजे, घोड़े हाथी भी शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए पेशवाई शिवशक्ति पीठ से प्रारंभ होकर श्रीयंत्र मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर, देशरक्षक तिराहे, कनखल झंडा चौक, श्री महानिर्वाणी अखाड़े, बंगाली मोड़, जगद्गुरु आश्रम से मुड़कर नगर भ्रमण करते हुए सन्यास रोड स्थित अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details