हरिद्वार:श्री शम्भू अटल अखाड़े की पेशवाई आज मां शीतला माता मंदिर के प्रांगण स्थित शिव शक्ति पीठ से भव्य रूप में आरंभ हुई. पेशवाई में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और अन्य महामंडलेश्वर शामिल हुए. इस पेशवाई का आकर्षण का मुख्य केंद्र मनमोहक झांकिया, नागा साधु सतं रहे. वहीं देशभर से आये भक्त भी इस पेशवाई में शामिल हुए.
मंगलवार को श्री शम्भू अटल अखाड़े की पेशवाई भव्य स्वरूप में मां शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई. पेशवाई नगर भ्रमण के बाद सन्यास रोड स्थित अटल अखाड़े की छावनी पहुंचेगी. अटल अखाड़े की पेशवाई के संबंध में अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती ने बताया कि आज निकलने वाली पेशवाई भव्य और दिव्यता की पहचान होगी, जिसमें अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर सहित सभी महामंडलेश्वर शामिल रहेंगे.