रुड़की: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से इस बार भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है. प्रशासन की ओर से शिवभक्तों के लिए बॉर्डर पर ही गंगाजल की व्यवस्था की गई है. लेकिन कांवड़िए जबरन हरिद्वार से गंगाजल लेने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक 30 कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसके बावजूद भी कांवड़िए प्रशासन के फरमान की नाफरमानी कर रहे हैं.
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में बॉर्डर पर तैनात पुलिस महकमे के लिए कांवड़ियों को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चला कर कांवड़ियों को रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कांवड़िए हरिद्वार पहुंचने को फिर भी अमादा हैं. इसी कड़ी में नियमों का उल्लंघन करने वाले कांवड़ियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज भी किया जा रहा है. अभी तक भगवानपुर काली नदी और नारसन बॉर्डर पर 30 कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है.