रुड़की:सरकार ने भरोसा दिया है कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न और स्वास्थ्य जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. लेकिन आलम ये है कि कमेलपुर गांव में एक राशन डीलर ने महिला को राशन देने से साफ इनकार कर दिया. यहां तक की राशन डीलर ने राशन कार्ड तक फाड़ा डाला. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.
इतना ही नहीं राशन डीलर के बेटे ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट भी की. विधवा महिला इमराना किसी तरह रोती बिलखती अपने घर पहुंची. उसने पुलिस को फोन पर पूरी आपबीती बताई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन डीलर को जमकर फटकार लगाई. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया है. साथ ही राशन डीलर धीर सिंह को नोटिस भी जारी किया.