रुड़की:दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के चलते देश में अनलॉक-2 शुरू हो चुका है. अनलॉक-2 की घोषणा के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीपीएल कार्ड धारकों को पांच माह तक फ्री राशन बांटे जाने की घोषणा की है. जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक वर्ग के लोगों को सरकारी राशन मिल सकेगा. इस योजना के माध्यम से प्रत्येक यूनिट को पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल और एक किलो दाल सरकार मुफ्त मुहैया कराएगी.
ऐसे में राशन वितरण में डीलरों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. गोदाम से लेकर राशन बांटने तक आने वाला खर्चा राशन डीलर की जिम्मेदारी होगी. राशन डीलरों ने सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की है. साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते राशन वितरण के समय बायोमेट्रिक के इस्तेमाल न किये जाने की अपील की है, क्योंकि राशन लेने आ रहे लोगों का बायोमेट्रिक करना खतरनाक हो सकता है.