हरिद्वारःपौड़ी बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों दाह संस्कार हरिद्वार के चंडी घाट पर किया गया. यूं तो श्मशान घाट का नजारा गमगीन ही रहता है, लेकिन आज श्मशान घाट का नजारा कुछ ज्यादा ही हृदय विदारक दिखाई दिया. एक साथ 17 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार देख हर कोई गमगीन है. हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है.
क्या था पौड़ी बस हादसा?बता दें कि बीती 4 अक्टूबर की देर शाम लालढांग से बीरोंखाल के कांडा तल्ला गांव जा रही बारातियों से भरी बस सिमड़ी के पास खाई में गिर गई (Pauri Bus Accident) थी. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 33 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बेहद भयावह था. जिसमें कई लोग काल के गाल में समा गए. जहां लोग खुशी-खुशी शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, लेकिन दुल्हन के गांव के करीब ही यह हादसा हो गया. जिससे पल भर में खुशियां मातम में बदल गई.