हरिद्वारःउत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी और उसकी पत्नी समेत सातों आरोपियों को कनखल थाने से जेल भेजा दिया गया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रोशनाबाद कोर्ट में आरोपियों को पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि बीती 8 जनवरी 2023 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी लेखपाल लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. प्रदेश में 498 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक कर दिया गया था. गुरुवार को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले का भंडाफोड़ करते हुए लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी समेत पांच आरोपियों गिरफ्तार किया था. इस प्रकरण में सात आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा की ओर से कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Patwari Paper Leak: युवाओं का फूटा गुस्सा, हरिद्वार में UKPSC कार्यालय का घेराव
वहीं, कनखल पुलिस ने एसटीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से लोक सेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग 3 के अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, राजपाल निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर हाल ग्राम सुकरासा अंबूवाला पथरी हरिद्वार, संजीव कुमार निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर हाल फ्लैट नंबर जी 407 जुर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार, रामकुमार निवासी ग्राम सेठपुर लक्सर, मनीष कुमार निवासी गंगनहर कोतवाली रुड़की, प्रमोद निवासी लक्सर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जबकि, एसटीएफ ने देहरादून में इस पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया था.
पटवारी पेपर लीक मामले में आज दो आरोपी गिरफ्तारःशुक्रवार यानी आज एसटीएफ ने आरोपी मनीष और प्रमोद को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसटीएफ की टीम गिरफ्तार आरोपी संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी रितु, राजपाल, संजीव कुमार, रामकुमार, मनीष, प्रमोद को कनखल थाने लेकर पहुंची. यहां सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि कनखल थाने में मुकदमा दर्ज था तो इसलिए आरोपियों को यहीं से जेल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच एसटीएफ ही कर रही है.
ये भी पढ़ेंःPatwari Paper Leak: UKSSSC के बाद UKPSC भी फेल! लोक सेवा आयोग अधिकारी सहित 7 गिरफ्तार, ₹22 लाख बरामद