हरिद्वार: आह्वान अखाड़े में आज नवनियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी का विधिवत पट्टाभिषेक किया गया. इस दौरान सभी 13 अखाड़ों ने नवनियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी को चादर ओढ़ाकर और माल्यार्पण करके इस नई जिम्मेदारी को सौंपा. अरुण गिरी की आचार्य महामंडलेश्वर पद पर नियुक्ति को लेकर जूना अखाड़े के एक महामंडलेश्वर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. सनातन धर्म की रक्षा के लिए पट्टाभिषेक को रोकने की और सीबीआई जांच की मांग की थी, मगर विरोध के बावजूद आज पट्टाभिषेक शांतिपूर्वक अखाड़ा परिसर में संपन्न हो गया.
आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने विरोध करने वाले संत से किसी तरह की जान पहचान ना होना बताया. उन्होंने कहा यह बड़े लोग हैं और वे कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने कहा वे नई जिम्मेदारी को सभी के सहयोग से पूरा करेंगे. साथ ही वे सभी अखाड़ों का सम्मान करते हुए सभी का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा वे सभी को जोड़कर चलेंगे.