उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दर्दनाक! बच्चे बीमार पिता की जिंदगी के लिए मांग रहे थे चंदा, अस्पताल आते हुए बड़ा एक्सीडेंट, मौत - रुड़की में एंबुलेंस ट्रक से टकराई

हल्द्वानी के गोपाल को ब्रेन हेमरेज आने के बाद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश एंबुलेंस लाया जा रहा था. वहीं, मंगलौर के मुंडयाकी के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस एक ट्रक से जा टकराई. हादसे में मरीज की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Patient dies due to ambulance colliding with truck
दिल्ली से ऋषिकेश एम्स आ रही एंबुलेंस ट्रक से टकराई

By

Published : Jun 25, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 10:24 PM IST

रुड़की:दिल्ली सफदरगंज अस्पताल से मरीज को ऋषिकेश एम्स ला रही एक एंबुलेंस का मंगलौर के पास हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. वहीं, हादसे की सूचना पर मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में ब्रेन हेमरेज से जूझ रहे मरीज हल्द्वानी निवासी गोपाल की हादसे में मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में चालक, मृतक की पत्नी और फार्मासिस्ट मनोज बहुगुणा को चोट आई है. वहीं, परिजन शव को लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि हल्द्वानी निवासी गोपाल को ब्रेन हेमरेज होने के बाद पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. इस दौरान उनके इलाज में लाखों का खर्चा आया. जिसकी वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई. वहीं, गोपाल को आयुष्मान कार्ड का भी कोई लाभ नहीं मिला. वहीं, हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एंबुलेंस ट्रक में भिडंत से मरीज की मौत

ये भी पढ़ें:ETV भारत बना चंदा मांगती मासूमों की आवाज, CM धामी के निर्देश के बाद गोपाल का होगा इलाज

अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं होने पर उनकी दो मासूम बेटियों ने लोगों से दान मांगा. जिसकी खबर ने ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार को एक लाख रूपये की तुरंत सहायता दी थी, साथ ही उनके इलाज कराने का परिजनों को आश्वासन दिया. वहीं, इस खबर को दिखाने के बाद कई समाजसेवी और संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!

वहीं, आज गोपाल को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए लाया जा रहा था. इस बीच उनको लेकर आ रही एंबुलेंस (UK07GA1825) का मंगलौर के मुंडियाकी पास हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में गोपाल की मौत हो गई. वहीं, चालक सुनील, गोपाल की पत्नी सुनीता और फार्मासिस्ट मनोज बहुगुणा को चोट आई है.

एंबुलेंस में चालक सुनील, मरीज गोपाल और उनकी पत्नी समेत फार्मासिस्ट मनोज बहुगुणा सवार थे. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नारसन की तरफ से एक ट्रक मंगलौर की तरफ आ रहा था, जो अपनी साइड में चल रहा था. एंबुलेंस भी नारसन की तरफ से मंगलोर जा रही थी. एंबुलेंस चालक ने ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास किया और एंबुलेंस आगे से टकरा गई. जिसकी वजह से एंबुलेंस बायी ओर क्षतिग्रस्त हो गई. मरीज की मौत हो गई. 108 के माध्यम से घायलों को रुड़की अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Jun 25, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details