उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में तीमारदारों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा, नर्स को जड़े थप्पड़ - नर्स को थप्पड़ मारे

रुड़की में विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने नर्स को थप्पड़ मार दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. जबकि, नर्स का सिर दीवार से लगने वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ.

nurse slaps
नर्स को जड़े थप्पड़

By

Published : Oct 7, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:32 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार जिले के रुड़की में एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज को देखने आए तीमारदार ने नर्स को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे नर्स का सिर दीवार जा टकराया. जिस कारण नर्स के सिर में चोट आ गईं. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस के आने से पहले ही युवक मौके से फरार हो गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक स्थित विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने किसी बात पर नर्स के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ जमा हो गए और अस्पताल प्रबंधन को मामले की सूचना दी. इसके साथ ही नर्स रुचि सैनी को उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसका सीटी स्कैन करवाया. वहीं, नर्स का उपचार जारी है.

नर्स की पिटाई.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

वहीं, नर्स की पिटाई की घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. मामले की जानकारी नर्स के परिजनों को मिली तो वो भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. तीमारदार पक्ष से भी काफी लोग अस्पताल में जमा हो गए. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया. फिलहाल, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःजंग का मैदान बना जिला अस्पताल, नर्स-डॉक्टर ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़

नर्स के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल के डॉक्टर विशाल ने बताया कि नर्स कुछ भी नहीं बोल पा रही है. मारपीट की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details