रुड़कीःहरिद्वार जिले के रुड़की में एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज को देखने आए तीमारदार ने नर्स को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे नर्स का सिर दीवार जा टकराया. जिस कारण नर्स के सिर में चोट आ गईं. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस के आने से पहले ही युवक मौके से फरार हो गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक स्थित विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने किसी बात पर नर्स के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ जमा हो गए और अस्पताल प्रबंधन को मामले की सूचना दी. इसके साथ ही नर्स रुचि सैनी को उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसका सीटी स्कैन करवाया. वहीं, नर्स का उपचार जारी है.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज