उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष मंत्रालय की 'कोरोनिल' पर रोक के बाद पतंजलि का जवाब, अब इस बात का किया दावा

पतंजलि की ओर से जारी कोरोना दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है. अब पतंजलि ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सभी शंकाएं दूर करने का दावा किया है.

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

By

Published : Jun 23, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 9:57 PM IST

हरिद्वारःयोग गुरु स्वामी रामदेव की संस्था पतंजलि की ओर से जारी कोरोना दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है. जिसके बाद पतंजलि ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सभी शंकाएं दूर करने का दावा किया है.

पतंजलि की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि कोरोना की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय के साथ जो कम्युनिकेशन गैप था, वह दूर हो गया है. मंत्रालय को बताया गया है कि पतंजलि ने रेंडमाइज्ड प्लेस्कबो कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल के जितने भी स्टेंडर्ड पैरामीटर्स हैं, उन सभी को 100 फीसदी पूरा किया है. पतंजलि द्वारा जारी बयान में ये भी कहा गया है कि इसकी पूरी जानकारी दस्तावेजों सहित आयुष मंत्रालय को भेज दी है.

पतंजलि का जवाब

पढ़ेंः केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार, मांगा ब्यौरा

आपको बता दें कि आज दोपहर 12 बजे योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा खोजने का दावा किया और इस दवा को लॉन्च किया. साथ ही दावा किया कि इसमें पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इस दवा का 280 लोगों पर ट्रायल किया, जो 100 फीसदी सफल रहा. इस पर आयुष मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई थी. मंत्रालय ने मामले से पल्ला झाड़ा और पतंजलि को कोरोनिल और स्वसारी दवा से जुड़े विज्ञापनों को रोकने के आदेश जारी किए थे.

Last Updated : Jun 23, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details