हरिद्वारःयोग गुरु स्वामी रामदेव की संस्था पतंजलि की ओर से जारी कोरोना दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है. जिसके बाद पतंजलि ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय की सभी शंकाएं दूर करने का दावा किया है.
पतंजलि की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि कोरोना की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय के साथ जो कम्युनिकेशन गैप था, वह दूर हो गया है. मंत्रालय को बताया गया है कि पतंजलि ने रेंडमाइज्ड प्लेस्कबो कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल के जितने भी स्टेंडर्ड पैरामीटर्स हैं, उन सभी को 100 फीसदी पूरा किया है. पतंजलि द्वारा जारी बयान में ये भी कहा गया है कि इसकी पूरी जानकारी दस्तावेजों सहित आयुष मंत्रालय को भेज दी है.