हरिद्वारःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'आजादी का अमृत महोत्सव’ (azadi ka amrit mahotsav) के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) में पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. इसी क्रम में पतंजलि परिवार की ओर से बड़ी पहल की गई है. इसमें पतंजलि द्वारा सेना की मदद से देश के सीमावर्ती इलाकों तक लाखों की संख्या में तिरंगा पहुंचाने का कार्य किया गया है.
इस अभियान को प्रचार-प्रसार करने तथा राष्ट्रवाद की भावना को देश की सीमा तक पहुंचाने के लिए पतंजलि ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा तिरंगे ध्वज पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पतंजलि ने देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात तथा देश सेवा में समर्पित वीर सैनिकों को माध्यम बनाया है.
पतंजलि द्वारा इन सैनिकों की सहायता से देश के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों तक तिरंगा पहुंचाने के लिए लाखों की संख्या में तिरंगा वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें हरिद्वार से भारत तिब्बत सुरक्षा बल के डीआईजी मनोज कुमार सिंह, सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन तथा दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट दलबीर सिंह डडवाल के माध्यम से इस अभियान को हर घर पहुंचाने में पतंजलि ने सहभागिता की.
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि के सेवा कार्यों में राष्ट्रसेवा निहित है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है तथा राष्ट्र-धर्म सबसे बड़ा धर्म है. हमारे प्रत्येक अच्छे या बुरे आचरण से हमारा पूरा राष्ट्र प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रत्येक भारतीय यह संकल्प ले कि जब तक मेरी नाड़ियों में रक्त की एक बूंद भी शेष है और देह में प्राण प्रवाहमान हैं, मैं देश की सेवा करता करुंगा.
ये भी पढ़ेंः आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी होंगे शामिल
ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सांसद निशंकः हर घर तिरंगा अभियान मिशन को पूरा करने के लिए ऋषिकेश में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank in Rishikesh) ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू हुई, जो त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पहुंचकर समाप्त हुई. सैकड़ों भाजपाइयों ने स्कूली बच्चों के सहयोग से शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हुए. रमेश पोखरियाल निशंक ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.
रैली के साथ-साथ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक त्रिवेणी घाट तक पहुंचे. इस दौरान देश के लिए जो जज्बा भाजपाइयों ने दिखाया, वह देखने लायक रहा. उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देने की अपील की है. पहली बार देश में हर घर की छत पर तिरंगा लहराने का मौका देशवासियों को मिलने जा रहा है, यह गर्व का विषय है.
टिहरी डीएम ने जनता और पत्रकारों को वितरित किए झंडेः आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा बुधवार को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड से प्राप्त झंडे को पत्रकारों और जनता को वितरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के मुताबिक 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में 1 लाख घरों में झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया.