उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि की जूम मीटिंग में शख्स ने चलाया पोर्न वीडियो, मुकदमा दर्ज - Bahadarabad Police Station

पतंजलि योगपीठ में जूम एप के माध्यम से कई आला अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी, तभी 10 मिनट तक अश्लील वीडियो चलने लगी. इस संबंध में पतंजलि योगपीठ के टेक्निकल हेड ने बहादराबाद थाना पुलिस में महाराष्ट्र के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Obscene video played during online meeting
पतंजलि योगपीठ

By

Published : Dec 18, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 7:42 PM IST

हरिद्वार:पतंजलि योगपीठ के टेक्निकल हेड ने बहादराबाद थाना पुलिस में महाराष्ट्र के व्यक्ति के खिलाफ ZOOM एप पर चल रही मीटिंग के दौरान अश्लील वीडियो चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पहले पतंजलि योगपीठ में जूम एप के माध्यम से कई आला अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी. मीटिंग के दौरान अधिकारियों से कार्य को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था, इसी दौरान महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही अश्लील वीडियो चला दी, जिससे मीटिंग में मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-कुंजवाल बोले- बैकडोर भर्ती करने वाले सभी स्पीकरों पर हो एक्शन, BJP बोली- पहले यशपाल आर्य पर हो कार्रवाई

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ देर तक चलती रही. इस घटना के बाद पतंजलि के टेक्निकल हेड करण भदोरिया ने इस संबंध में बहादराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. दस दिन तक चली जांच के बाद आखिरकार रविवार को पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Dec 18, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details