उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि ने नगर निगम के 1000 सफाई कर्मियों को बांटे सैनेटाइजर, दी ट्रैक्टर-ट्रॉली - Patanjali Yogpeeth

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार नगर निगम में कार्यरत एक हजार से अधिक सफाई कर्मियों (Corona Warriors)‬ को सैनेटाइजर, साबुन व खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही हरिद्वार वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए सैनेटाइजर के छिड़काव के लिए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी उपलब्ध कराई.

Haridwar
पतंजलि ने 1000 सफाई कर्मियों को बांटे सेनिटाइजर

By

Published : Apr 9, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:48 AM IST

हरिद्वार: पूरे विश्व में कोरोना वायरस के रूप में फैली भयानक महामारी में पतंजलि योगपीठ देशवासियों के साथ खड़ा है. आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार नगर निगम में कार्यरत एक हजार से अधिक सफाई कर्मियों (CoronaWarriors)‬ को सैनेटाइजर, साबुन व खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही हरिद्वार वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए सैनेटाइजर के छिड़काव के लिए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी उपलब्ध कराई.

पतंजलि ने 1000 सफाई कर्मियों को बांटे सेनिटाइजर

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरे देश के लोग एकजुट होकर जी जान से लगे हुए हैं और जितना भी हम सहयोग कर सकते हैं कर रहे हैं. परंतु इस भयानक आपदा में प्रत्यक्ष रूप से मैदान में डटे लोग चाहे वह सफाई कर्मी हो, चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने वाले हो या पुलिसकर्मी व प्रशासन, इनका योगदान अभूतपूर्व है.

वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे निगम के सफाई कर्मी सेनेटाइजिंग का काम अपनी पीठ पर मशीन लादकर हाथों से करते थे, जो कष्टकारक होने के साथ ही व्यापक स्तर पर भी नहीं हो पा रहा था. इसके निदान हेतु जब तक कोरोना का प्रकोप रहेगा तब तक पतंजलि सैनेटाइजिंग के लिए नगर निगम को स्थानीय स्तर पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उपलब्ध करा रहा है.

पढ़े-लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंस की वजह से मछली कारोबारियों ने काम किया बंद

वहीं, हरिद्वार के DM सी. रविशंकर ने कहा कि पतंजलि का सहयोग हमेशा से ही हरिद्वार को मिलता रहा है. इसके लिए अचार्य बालकृष्ण तथा पतंजलि योगपीठ का धन्यवाद करता हुं जो उन्होंने एक बार फिर अपना बड़प्पन दिखाते हुए हरिद्वार नगर निगम के कर्मचारियों की दिक्कत को समझा.

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details