रुड़की:उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर नारसन बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. आलाधिकारियों के निरीक्षण के बाद कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देखी जा रही है.
बता दें कि, बीते सोमवार को नारसन बॉर्डर का निरीक्षण महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत व मेला एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने किया था. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी सिपाहियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे. साथ ही बाहरी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन और कोविड रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देने की बात कही गई थी.