उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवती अमावस्या स्नान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार हुई पैक, जाम ने छुड़ाए श्रद्धालुओं के पसीने - Haridwar traffic system fails

बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने पर धर्मनगरी जाम हो गई. हर तरफ सड़कों पर वाहन फंसे हुए नजर आ रहे हैं.

passengers upset due to jam in Haridwar
सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए पैक हुई धर्मनगरी

By

Published : May 29, 2022, 3:17 PM IST

हरिद्वार: अंतिम सोमवती अमावस्या स्नान के लिए हरिद्वार पूरी तरह से पैक हो चुका है. हालात यह है कि शहर की तमाम सड़कों पर जाम लगा हुआ है. चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या हरिद्वार पहुंचने वाले पर्यटक जाम के झाम से जूझने को मजबूर हैं. हरिद्वार में लगने वाले जाम ने ट्रैफिक व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है. यहां स्नान को लेकर किये गये सारे इंतजाम फेल नजर आ रहे हैं. जिसका खामियाजा पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में यात्रा सीजन शुरू होते ही हरिद्वार के ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गई है. रही सही कसर आज होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के स्नान ने पूरी कर दी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. हर तरफ सड़कों पर वाहन फंसे हुए नजर आये. चिलचिलाती धूप में लोग पर्यटक जाम से जूझते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने भी छूटते हुए नजर आए.

सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए पैक हुई धर्मनगरी

पढ़ें-Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व

बता दें कि सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान का स्नान है. जिसको लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश दिल्ली से भारी संख्या मेंं श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिसके कारण हरिद्वार की सारी पार्किंग फुल हो चुकी है. श्रद्धालुओं का आना अभी भी जारी है. बाहर से आ रहे यात्री जाम के कारण काफी परेशान हैं.

यात्रियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था का कोई भी प्लान हरिद्वार में लागू नहीं किया गया है. हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. हर की पौड़ी तक जाने में ही कम से कम 2 घंटे लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details