रुड़की:हरिद्वार गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 7 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के जिला धार थाना-तिरला प्रेमनगर से करीब 10 लोग बीती 8 मार्च को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए थे. वहीं, शुक्रवार को यह सभी लोग मध्यप्रदेश लौट रहे थे. तभी गुरुकुल नारसन के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. उधर, टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.