उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की : मामूली विवाद में दिल्ली के यात्रियों को बेरहमी से पीटा - Fighting between youths in Roorkee

दिल्ली के यात्रियों को मामूली कहासुनी के बाद रुड़की निवासी एक दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीट दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यात्रियों को बेरहमी से पीटा
यात्रियों को बेरहमी से पीटा

By

Published : Jun 29, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:56 PM IST

रुड़की: दिल्ली के यात्रियों को हरिद्वार आना काफी महंगा पड़ गया. मामूली कहासुनी के बाद रुड़की निवासी एक दर्जन युवकों ने दिल्ली के यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दबंगों ने उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह मंजर फिल्मी ड्रामा की तरह था. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं कुछ साहसी लोगों ने दिल्ली के यात्रियों को इन दबंग युवकों के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाया. पुलिस घायल यात्रियों के बयान के बाद युवकों की तलाश में जुट गई है.

यात्रियों को बेरहमी से पीटा

बता दें कि, दिल्ली निवासी कुछ युवक हरिद्वार आए थे. इसी दौरान रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इसी समय दिल्ली निवासी युवकों की कार रुड़की निवासी युवकों की कार से टकरा गई. जिसके बाद दोनों ने कार रोक बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ी कि रुड़की निवासी युवक ने एक दर्जन युवकों को लाठी-डंडों के साथ बुला लिया. जिसके बाद नगर निगम पुल पर दिल्ली के यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकाल कर बेरहमी से पीट दिया.

दिल्ली निवासी यात्री अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. लेकिन, दबंग युवकों द्वारा फिल्मी स्टाइल में जमकर पिटाई की गई. इस दौरान आसपास के लोगों ने दिल्ली के युवकों को बड़ी बमुश्किल बचाया. इसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें-बाजपुर: हादसों को दावत दे रहे गड्ढे, रोपाई लगाकर जताया विरोध

वहीं छोटी सी बात पर दिल्ली निवासी युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने की इस घटना ने रुड़की पुलिस को भी हिला कर रख दिया है. पुलिस रुड़की निवासी इन युवकों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है. पुलिस जल्द ही इन युवकों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details