रुड़की: दिल्ली के यात्रियों को हरिद्वार आना काफी महंगा पड़ गया. मामूली कहासुनी के बाद रुड़की निवासी एक दर्जन युवकों ने दिल्ली के यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दबंगों ने उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह मंजर फिल्मी ड्रामा की तरह था. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं कुछ साहसी लोगों ने दिल्ली के यात्रियों को इन दबंग युवकों के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाया. पुलिस घायल यात्रियों के बयान के बाद युवकों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि, दिल्ली निवासी कुछ युवक हरिद्वार आए थे. इसी दौरान रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इसी समय दिल्ली निवासी युवकों की कार रुड़की निवासी युवकों की कार से टकरा गई. जिसके बाद दोनों ने कार रोक बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ी कि रुड़की निवासी युवक ने एक दर्जन युवकों को लाठी-डंडों के साथ बुला लिया. जिसके बाद नगर निगम पुल पर दिल्ली के यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकाल कर बेरहमी से पीट दिया.