उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 घायल, दो की हालत गंभीर - बस पलटने से 15 यात्री घायल

हरिद्वार में बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गए है. इसमें 2 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 14, 2021, 10:10 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के तिरछापुल के पास यात्रियों से भरी बस पलटकर सड़क से नीचे गिर गई. हादसे के दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे. बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गए, इनमें में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है.

श्यामपुर थाना प्रभारी ने बताया​ कि मुरादाबाद डिपो की बस बिजनौर से हरिद्वार आ रही थी. रात करीब आठ बजे साइड लेने के चक्कर में बस रोड से नीचे गिर गई. इसके बाद पुलिस और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मोर्चा संभाला और सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेशः मासूमों के साथ भीख मांग रहा था शराबी पिता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कस्टडी में लिया

पुलिस के मुताबिक घायलों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. दो यात्रियों को ज्यादा चोटें आई है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस की तत्परता के लिए सभी यात्री हरिद्वार पुलिस के रेस्क्यू अभियान की सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details