हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के तिरछापुल के पास यात्रियों से भरी बस पलटकर सड़क से नीचे गिर गई. हादसे के दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे. बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गए, इनमें में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है.
श्यामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुरादाबाद डिपो की बस बिजनौर से हरिद्वार आ रही थी. रात करीब आठ बजे साइड लेने के चक्कर में बस रोड से नीचे गिर गई. इसके बाद पुलिस और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मोर्चा संभाला और सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला.