लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालक सोशल डिस्टेंसिंग (कोविड-19) के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वाहनों में ज्यादा सवारियां बैठा रहे हैं, लेकिन लक्सर प्रशासन ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.
बता दें, लक्सर में 200 से अधिक विक्रम, ऑटो व ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं साथ ही सवारियों से ज्यादा किराया भी वसूल रहे हैं. वाहन में छह सवारियों की जगह 15 से 20 सवारियां बैठाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है. कई बार ओवरलोड होने के कारण ऑटो पलट भी चुके हैं, जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं.