हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाले नैनी दून एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक व्यक्ति का हाथ कट गया. ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक हादसा प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ. बताया जा रहा है कि नैनी दून एक्सप्रेस अपने तय समय पर देहरादून से हरिद्वार पहुंची. इसके बाद जैसे ही ये ट्रेन हरिद्वार से चलने लगी, तभी चलती ट्रेन में एक व्यक्ति ने चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ गया और सीधा ट्रेन के नीचे आ गया.
पढ़ें-विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत