उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था यात्री, तभी हो गया बड़ा हादसा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी वो नीचे गिर गया और उसका हाथ कट गया.

हरिद्वार रेलवे स्टेशन
हरिद्वार रेलवे स्टेशन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 7:14 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाले नैनी दून एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक व्यक्ति का हाथ कट गया. ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक हादसा प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ. बताया जा रहा है कि नैनी दून एक्सप्रेस अपने तय समय पर देहरादून से हरिद्वार पहुंची. इसके बाद जैसे ही ये ट्रेन हरिद्वार से चलने लगी, तभी चलती ट्रेन में एक व्यक्ति ने चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ गया और सीधा ट्रेन के नीचे आ गया.
पढ़ें-विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बड़ी मुश्किल से बाद लोगों ने व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से निकाला. इस हादसे में उसका एक हाथ कट गया था. ज्यादा खून बहने की वजह से पुलिस तत्काल उसे जिला हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

हरिद्वार जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि ट्रेन हादसे का शिकार हुए व्यक्ति का नाम राजेश बवेजा है, जो यूपी के गाजियाबाद का रहने वहा है. वह कहा जा रहा था इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. क्योंकि वो कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. बवेजा के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है, वो गाजियाबाद से निकल चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details