उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक - हरिद्वार निजी स्कूल

हरिद्वार में अभिभावकों का विरोध-प्रदर्शन अब उग्र होने जा रहा है. 3 अक्टूबर से अभिभावक स्कूल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने जा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद भी स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है.

Haridwar Latest News
हरिद्वार हिंदी न्यूज

By

Published : Oct 1, 2020, 7:20 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में द विजडम ग्लोबल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की नाराजगी अब उग्र रूप लेने जा रही है. कोरोनाकाल में फीस न जमा करने वाले बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद करने और ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कई प्रकार की फीस लिए जाने से अभिभावक नाराज हैं.

हरिद्वार में लंबे समय से स्कूल के खिलाफ अभिभावक धरना-प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधक की तानाशाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग भी आंखें बंद किए बैठा है. अब 3 अक्टूबर से अभिभावकों ने स्कूल के बाहर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक.

बता दें, द विजडम ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अभिभावकों से अभद्रता से बात करते नजर आए थे, जिसके बाद यह प्रकरण अभिभावक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पास भी लेकर गए थे. लेकिन अरविंद पांडे के आश्वासन देने के बाद भी अब तक की समस्याएं हल नहीं हुई है.

पढ़ें- 15 अक्टूबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल खोलने पर राज्य करेंगे फैसला

अब अभिभावकों ने यह निर्णय लिया है कि वह 3 अक्टूबर से स्कूल के बाहर उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही अभिभावकों का यह भी कहना है कि किसी भी तरह से स्कूल की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details