उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Parents Protest: अभिभावकों में भेल का केंद्रीय विद्यालय बंद होने का डर, बच्चों के साथ किया प्रदर्शन

हरिद्वार में केंद्रीय विद्यालय को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. अभिभावकों को स्कूल के बंद होने के बाद बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. उन्होंने हरिद्वार सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन समाधान ना होने से अभिभावकों का पारा चढ़ा हुआ है. उन्होंने प्रदर्शन कर विरोध जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 10:53 AM IST

भेल का केंद्रीय विद्यालय बंद होने का डर

हरिद्वार:भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश ना होने से अभिभावक काफी परेशान हैं. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से वो गुहार लगा चुके हैं. आश्वासन के बाद भी उनकी समस्या दूर ना होने से अभिभावक काफी आक्रोशित हैं. जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया.

अभिभावकों को सता रही बच्चों के भविष्य की चिंता:भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष कक्षा एक में प्रवेश बंद कर दिया गया था. इसको लेकर अभिभावक काफी चिंतित थे कि कहीं विद्यालय को बंद ना कर दिया जाए. उनके द्वारा हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर इसका समाधान निकालने की मांग की गई थी. मगर कोई नतीजा न निकलने के बाद अभिभावक काफी आक्रोशित हैं. अभिभावकों द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई कि विद्यालय में कक्षा एक के प्रवेश को शुरू किया जाए.
पढ़ें-Unemployed Strike Ends: HC के जज की निगरानी में होगी पटवारी पेपर लीक की SIT जांच, युवाओं का धरना समाप्त

विद्यालय में प्रवेश शुरू करने की मांग:अभिभावकों का कहना है कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हमारे द्वारा केंद्रीय विद्यालय की समस्या से अवगत कराया गया. उनके द्वारा हमें आश्वासन भी दिया गया था कि समस्या का समाधान किया जाएगा. मगर जब वह शिक्षा मंत्री बने उसके बाद भी उन्होंने इस समस्या का समाधान नहीं किया.

अभिभावकों का कहना है कि हरिद्वार में एकमात्र यही केंद्रीय विद्यालय है जो बंद होने की कगार पर है. क्योंकि अभी विद्यालय द्वारा कक्षा एक में प्रवेश बंद किया गया है. बाद में और भी कक्षाओं को बंद कर दिया जाएगा. इस विद्यालय में दो हजार के करीब बच्चे पढ़ते हैं. भेल में स्थित पहले भी एक केंद्रीय विद्यालय बंद हो चुका है. अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि इस विद्यालय को बंद ना किया जाए. इससे बच्चों का भविष्य खराब होगा. अभिभावकों ने बच्चों के साथ प्रदर्शन कर उनकी मांग सुनने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details