उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल में फीस को लेकर अभिभावकों का हंगामा - laksar news

लक्सर मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में फीस को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर फीस जमा नहीं की गई तो बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

laksar
अभिभावकों का हंगामा

By

Published : Mar 2, 2021, 2:16 PM IST

लक्सर:मोंटफोर्ट स्कूल में अभिभावकों ने फीस को लेकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर फीस जमा नहीं की गई तो बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. जबकि सरकार का नारा है कि- सब पढ़ें, सब बढ़ें.

लक्सर मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में फीस को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक जसवीर सिंह से जब परिजन मिले और उनसे पूछा कि कोरोना काल में स्कूल पूरी तरह से बंद रहे हैं. इसके बावजूद स्कूल प्रशासन द्वारा 12 महीने की फीस कैसे मांगी जा रही है. जिसके बाद वह आग बबूला हो गए और कहने लगे कि अगर बच्चों को यहां पढ़ाना है तो 12 महीने की फीस पूरी देनी होगी वरना वह अपने बच्चों को यहां से लेकर जा सकते हैं. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर फीस जमा नहीं की गई तो बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. जबकि सरकार के दावे हैं कि सब पढ़ें, सब बढ़ें लेकिन सरकार का यह नारा ऐसे में कैसे पूरा हो पाएगा.

आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक जसवीर सिंह ने मीडिया कर्मी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. उनका मोबाइल फोन तक छीन लिया. उन्होंने कहा कि मेरे स्कूल में कोई वीडियो नहीं बना सकता, परिजनों के सामने ही प्रबंधक ने मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया.

पढ़ें:गैरसैंण बजट सत्र: पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष का वॉकआउट

एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी-अभी आया है. अगर स्कूल प्रबंधन की तरफ से मीडिया कर्मियों के साथ या फिर माता-पिता के साथ इस तरह की अभद्रता की गई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details