उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन - लॉकडाउन के बीच परशुराम जयंती

आज देशभर में भगवान परशुराम जयंती मनायी गई. लक्सर में स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया.

parashuram jayanti
लक्सर में मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती.

By

Published : Apr 25, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:37 AM IST

लक्सर: आज देशभर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई जा रही है. भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का छठां अवतार माना जाता है. लक्सर में पटेल निस्वार्थ सेवा संघ और ब्राह्मण सेवक संघ ने भगवान परशुराम की जयंती मनाई. इस दौरान भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरित किया गया.

लक्सर में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव.

लक्सर के मोहल्ला शिवपुरी में लॉकडाउन के बीच भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया.

पढ़ें:अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने में जुटी राज्य सरकार, गुजरात से लौटे 111 युवा घरों के लिए रवाना

वहीं, लक्सर में लॉकडाउन के बीच स्थानीय लोगों की तरफ से राम रसोई का निर्माण कर गरीबों के लिये हर दिन खाने की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें पटेल निस्वार्थ सेवा, ब्राह्मण समाज और सर्व समाज अपना योगदान दे रहा है.

कार्यक्रम में मौजूद आलोक कुमार ने बताया कि हम सबको भगवान परशुराम के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच सभी लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details