उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में पैरामिलिट्री जवान हुआ ठगी का शिकार, खाते से उड़े 55 लाख, जांच में जुटी पुलिस - Paramilitary soldier cheated in Roorkee

Paramilitary soldier cheated रुड़की में पैरामिलिट्री का एक जवान ठगी का शिकार हुआ है. पैरामिलिट्री जवान के खाते से 55 लाख की धरनाशि उड़ाई गई है. पैरामिलिट्री जवान ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है.

Etv Bharat
रुड़की में पैरामिलिट्री जवान हुआ ठगी का शिकार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2023, 7:43 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक पैरामिलिट्री के जवान के खाते से 55 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित जवान ने कलियर पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक अज्ञात और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के जस्वावाला पोस्ट धनौरी गांव निवासी प्रेम सिंह राठौर नामक एक शख्स ने कलियर पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि वह पैरामिलिट्री त्रिपुरा राज्य में राइफल आईआर में कार्य करता है. उसने करीब दस साल पहले धनौरी गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अपना खाता खुलवाया था. इसी के साथ बचत की गई धनराशि जमा की थी. तहरीर में बताया गया है कि खाता खुलवाने के बाद से उसे बैंक में जाने और पैसे निकालने की जरूरत नहीं पड़ी.

पढे़ं-एंटी खालिस्तानी आतंकवादी फ्रंट के अध्यक्ष मंड ने हर की पैड़ी में चलाया स्वच्छता अभियान, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बीती 9 सितंबर को प्रेम सिंह के खाते में उनके किसी दोस्त ने 15 सौ रुपये ट्रांसफर किए. जब प्रेम सिंह ने अपने मोबाइल से खाता चेक किया तो उनके खाते में 18 सौ 51 रुपये शेष थे. तब उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते में जमा रकम 55 लाख नहीं हैं. इसके बाद वह छुट्टी लेकर अपने घर आए. उन्होंने बैंक जाकर अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाई. जहां पर बैंक मैनेजर ने उसका पैसा फर्जी कंपनियों को ट्रांसफर होना बताया. साथ ही खाते में 21 लाख रुपए शेष होना बताया. 21 नवंबर 2023 को जवान एक बार फिर बैंक में गया. एक ही दिन में किसी अन्य खाते में पैसा ट्रांसफर हो गया. जिस पर बैंक मैनेजर ने पैसा ट्रांसफर होने की संतोषजनक जानकारी उन्हें नहीं दी. वहीं पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलजुलकर उसके साथ धोखाधड़ी और पैसों का गबन किया गया है.

पढे़ं-IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड संपन्न, 343 सैन्य अफसर देश सेवा को तैयार, 12 मित्र देशों को भी मिले 29 अधिकारी

पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया तहरीर के आधार पर अज्ञात में धोखाधड़ी गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details