लक्सर: सभाषदों द्वारा मारपीट और पत्नी के साथ अभद्रता करने के मामले में पंकज बंसल ने इंसाफ की मांग की है. पंकज बंसल का आरोप है कि सभाषदों द्वारा मारपीट मामले मेंं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन सभाषदों द्वारा उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. अगर इंसाफ नहीं मिला तो अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा या फिर धर्म परिवर्तन कर लूंगा. वहीं पंकज बंसल ने मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर इंसाफ दिलाने की मांग की है.
पंकज बंसल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र में लिखा है कि वह पिछले 3 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मामले में राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है, जबकि मारपीट और अभद्रता मामले को लेकर पहले ही कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई थी.