रुड़की: पिछले कुछ सालों से आबादी वाले इलाकों में गुलदार की दस्तक से कई घटनाएं सामने आती रही हैं. खाने की तलाश में गुलदार अक्सर यूं ही घूमते हुए जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के सईदपुर गांव का है. जहां इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं.
गांव के जंगलों में पिछले 15 दिनों से गुलदार देखा जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण खौफजदा है. ग्रामीणों का कहना कि है गुलदार की सूचना वन विभाग को दे दी गई है, मगर अभी तक गुलदार नहीं पकड़ा गया है. वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग गांव के जंगल में पिंजरा लगाया है.
पढ़ें-बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत