उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: सईदपुर गांव में गुलदार की दस्तक, दहशत में ग्रामीण

रुड़की के सईदपुर गांव के पास पिछले 15 दिनों से गुलदार देखा जा रहा है. ये गुलदार कई बार गांव के आबादी वाले हिस्सों में भी प्रवेश कर चुका है. जिसके कारण ग्रामीण खौफजदा हैं.

panic-of-guldar-in-saidpur-village
रुड़की: सईदपुर गांव में गुलदार की दस्तक

By

Published : Aug 28, 2020, 10:01 PM IST

रुड़की: पिछले कुछ सालों से आबादी वाले इलाकों में गुलदार की दस्तक से कई घटनाएं सामने आती रही हैं. खाने की तलाश में गुलदार अक्सर यूं ही घूमते हुए जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के सईदपुर गांव का है. जहां इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं.

रुड़की: सईदपुर गांव में गुलदार की दस्तक

गांव के जंगलों में पिछले 15 दिनों से गुलदार देखा जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण खौफजदा है. ग्रामीणों का कहना कि है गुलदार की सूचना वन विभाग को दे दी गई है, मगर अभी तक गुलदार नहीं पकड़ा गया है. वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग गांव के जंगल में पिंजरा लगाया है.

पढ़ें-बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार के डर के कारण वे खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं. इतना ही नहीं कई ग्रामीणों ने बताया कि कई बार गुलदार को घरों की छतों पर घूमते हुये भी देखा गया है. जिससे कारण ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का सकून गायब है.

पढ़ें-'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश

गौरतलब है कि पिछले साल हरिद्वार क्षेत्र में एक गुलदार ने कई लोगों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद उसे आमदखोर घोषित किया गया. बाद में शिकारियों ने गुलदार को मार गिराया. इस घटना के बाद अब फिर से क्षेत्र में गुलदार की धमक बढ़ने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details