उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार का कोरोना संक्रमित मरीज रुड़की में था रूका, इलाके को किया गया सील - हरिद्वार में कोरोना का पहला मरीज

हरिद्वार में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज सामने आया है. पीड़ित युवक कुछ दिन पहले मंगलौर के कस्बे में गया था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Corona Virus
रुड़की में कोरोना वायरस की दहशत

By

Published : Apr 5, 2020, 8:48 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिलने से जिलेभर में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन के मुताबिक पीड़ित युवक राजस्थान के अलवर शहर में जमात में शामिल हुआ था.

फिलहाल जिला प्रशासन युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री सहित अन्य जानकारी जुटा रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक जांच में पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अपने दोस्त के घर मंगलौर आया था.

ये भी पढ़ें:कोरोना 'जंग' में फर्ज के लिए 'लेडी सिंघम' ने सब कुछ किया कुर्बान, जानिए कैसे

स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला प्रशासन ने पीड़ित के दोस्त और उसके परिजनों को भी क्वॉरंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मोहल्ले को सील कर प्रशासन इलाके को सैनेटाइज कर रहा है. मंगलौर में हरिद्वार कोरोना वायरस से पीड़ित युवक के आने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए इलाके को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details