उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL - लक्सर में गुलदार

खानपुर के मदारपुर गांव के जंगल में गुलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक वन विभाग की तरफ से गुलदार देखे जाने की पुष्टि नहीं हो पायी है.

guldar in laksar
लक्सर क्षेत्र में गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत.

By

Published : May 16, 2020, 8:26 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:01 PM IST

लक्सर: लक्सर के खानपुर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक के बाद से ही ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. गुलदार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, क्षेत्र में गुलदार दिखने की सूचना वन विभाग को दी गयी है.

गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत.

लक्सर क्षेत्र में कुछ दिन पहले भी गुलदार का आतंक देखने को मिला था. इस दौरान गुलदार ने कई लोगों पर हमला भी किया था. अब एक बार फिर से क्षेत्र में गुलदार देखे जाने के बाद लोग दहशत में हैं.

पढ़ें:रुड़की: दो युवकों ने पीएम और गृहमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी, जांच में जुटी पुलिस

खानपुर के मदारपुर गांव के जंगल में गुलदार को देखा गया. जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल विडियो में गुलदार जंगल में बैठा नजर आ रहा है. हालांकि विडियो कहां का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है.

वन क्षेत्राधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि खानपुर इलाके में गुलदार देखे जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी इलाके में गुलदार होने की पुष्टि नहीं हो सकी है. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर ट्रैप कैमरा भी लगाया जाएगा.

Last Updated : May 16, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details