उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग - पंडित अधीर कौशिक लव जिहाद

हरिद्वार में पंडित अधीर कौशिक ने महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है. साथ ही पुलिस जांच प्रक्रिया में सुधार कर अधिक प्रभावी बनाने का कहा है.

haridwar news
पंडित अधीर कौशिक

By

Published : Nov 3, 2020, 10:04 AM IST

हरिद्वारःश्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के जरिए उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले बलात्कार और लव जिहाद जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है.

पंडित अधीर कौशिक ने गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन.

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के बाद बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों पर रोक लगने और उनकी सामाजिक व आर्थिक उन्नति की उम्मीद बंधी थी. लेकिन तीन तलाक कानून पास होने के बाद देशभर में अचानक से लव जिहाद की घटनाएं सामने आने लगी हैं. इसमें निर्दोष बालिकाओं के साथ गैंगरेप व हत्या की घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में कई राज्यों में निर्दोष बालिकाओं के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या करने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश का वर्तमान कानून इस जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों को दंड देने में सक्षम नहीं है.

ये भी पढ़ेंःगायब हुए अधिकारी, नेता और समाजसेवी, सड़कों पर फिर लौटीं 'प्रहरी'

उन्होंने कहा कि सभ्य समाज अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. देशभर में बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस जांच प्रक्रिया में सुधार कर अधिक प्रभावी बनाया जाए. जिससे पुलिस निष्पक्ष ढंग से जांच कर सके और अपराधियों को एक निश्चित समय सीमा में दंड दिया जा सके. साथ ही जांच में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी दंड का प्रावधान किया जाए.

ये भी पढ़ेंःलक्सर में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा ठप, प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान

वहीं, अधीर कौशिक ने कहा हाल ही में घटित उन्नाव, हाथरस, बलरामपुर, लखनऊ, बल्लभगढ़ में बेटियों के साथ हुई घटनाओं में पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की या फिर आरोपियों का साथ दिया गया. जिससे आपराधिक मानसिकता रखने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. यदि कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं किया गया तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश जुमला बनकर रह जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details