हरिद्वार:प्रेस क्लब में पंचपुरी ऑटो विक्रम महासंघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश शर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष पवन अरोड़ा समेत कई पदाधिकारियों ने शपथ ली. साथ ही ऑटो चालकों की समस्याओं को मिलकर सुलझाने का आश्वासन दिया.
ऑटो विक्रम महासंघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ. आज प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि ऑटो विक्रम चालकों का एकजुट होना बहुत जरूरी है. लंबे समय से लॉकडाउन के कारण ऑटो व्यवसाय प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के इस मुश्किल घड़ी में उन्हें एक होकर एक- दूसरे का सहारा बनना चाहिए. जिससे कोरोनाकाल से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने बरगद का पौधा लगाकर किया हरेला का शुभारंभ, आज रोपे जा रहे हैं 3 लाख पौधे
वहीं अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑटो चालकों को फ्री में राशन और ऑटो की किश्तों को आगे बढ़ाने में सहयोग किया. उनका कहना है कि आगे भी उम्मीद है कि सरकार ऑटो विक्रम चालकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर काम करेगी. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ऑटो चालकों का काम प्रभावित हुआ है.
वहीं उसके बाद बढ़े डीजल-पेट्रोल के दामों ने भी चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि इसी कारण ऑटो का किराया बढ़ाना पड़ा है. जिसका प्रभाव आम जनता पर भी पड़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार से उन्हें पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. जिससे ऑटो चालक अपनी गाड़ी दोबारा से पटरी पर ला सके.