लक्सरः क्षेत्र में बाइक चोरी का एक मामला काफी सुर्खियों में है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल आरोपियों को पंचायत में थप्पड़ लगाकर मामले को रफा- दफा कर दिया. आरोपी युवकों को पंचायत में थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है.
पंचायत का एक फैसला सुर्खियों में. मामला लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया गया कि दो तीन दिन पहले झिवरेडी गांव का एक युवक अपनी बाइक से यहां एक राजनीति से जुड़े व्यक्ति के यहां आया था.
बाइक को लॉक कर वहां से चला गया. इसी दौरान दो युवकों ने उसकी बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ली. वापस आने पर युवक को बाइक गायब मिली. इसके बाद युवक बाइक की तलाश में लगा हुआ था.
उधर बाइक चोरी करने के बाद आरोपियों ने पहले बाइक को छिपाकर रखा. इसके बाद बाइक की पहचान बदलने के लिए एक दुकान पर मॉडिफाइड कराने के लिए लेकर गए थे. इत्तफाक से बाइक की तलाश में इधर-उधर भटक रहा युवक भी वहां पहुंच गया तथा अपनी बाइक को पहचान लिया जिसके बाद मामला खुल गया.
यह भी पढ़ेंःऋषिकेशः पुलिस के हत्थे चढ़ा बैटरी चोर, भेजा जेल
बताया गया कि बाइक चोरी करने वाले युवक राजनीति से जुड़े एक व्यक्ति के पहचान के थे. मामला उनके पास पहुंचने पर उनके घर एक पंचायत बुलाई गई, जहां दोनों युवकों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही दंड के रूप में कुछ थप्पड़ लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया तथा वीडियो सोशल पर डाल दिया. अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. बाइक चोरी होने के संबंध में भी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.