हरिद्वारः हर साल की तरह ही इस बार भी पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा. जिसमें दौ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने शदाणी दरबार में मत्था टेका. साथ ही मां गंगा और तमाम मंदिरों के दर्शन किए. वहीं, उन्होंने सीएए का समर्थन किया और बेहतर कानून बताया. उन्होंने कहा कि अब वे भी यहां की नागरिकता पा सकते हैं.
बता दें कि, हर साल पाकिस्तान से सैकड़ों हिंदू जत्थे पूरे भारत में धार्मिक यात्राएं करते हैं. जिसमें जत्था हरिद्वार पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा और तमाम मंदिरों के दर्शन करते हैं. इसी क्रम में हरिद्वार पहुंचे पाकिस्तानी हिंदुओं का कहना है कि मोदी सरकार ने सीएए कानून बनाकर अच्छा किया है, क्योंकि देश के बंटवारे के दौरान कई परिवार भारत में रह गए थे. जबकि, कई लोग पाकिस्तान में. ऐसे में अब इस कानून के बाद पाकिस्तान में रह रहे हिंदू यहां आकर रह सकते हैं.