हरिद्वार: आस्था और धर्म सरहदों में नहीं बंधता. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है पाकिस्तान के सिंधु प्रांत के हिंदुओं ने. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदुओं का एक जत्था हरिद्वार पहुंचा है, जिसने मां गंगा में सिंधु नदी का जल अर्पित कर सुख, शांति और दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों की कामना की. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और भव्य कलश यात्रा भी निकाली.
पढ़ें- सबसे पहले ब्रह्मा ने की थी मां गंगा की आरती, और भी रहस्य जानकार हो जाएंगे हैरान