उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर विधायक की जनसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, VHP ने दर्ज कराई शिकायत - बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की सभा का वीडियो वायरल

मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की जनसभा का एक कथित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है. मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने एसपी देहात को शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, करीम अंसारी ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इस विपक्ष की साजिश करार दिया है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

Pakistan Zindabad slogans raised in BSP MLA meeting
BSP विधायक की जनसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

By

Published : Mar 22, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 7:44 PM IST

रुड़की: सोशल मीडिया पर मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की आभार जनसभा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. मामले में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. वहीं, सरवत करीम अंसारी ने इसे विपक्ष की घटिया राजनीति बताया है. साथ ही इस विवादित वीडियो के जरिए आपसी सौहार्द खराब करने का आरोप लगाया है.

बसपा विधायक करीम अंसारी ने कहा जनसभा को लेकर विपक्षियों द्वारा बेहद ही घटिया आरोप लगाया गया है. उनके देशभक्ति पर सवाल उठाकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया गया है. मंगलौर विधानसभा में सभी समाज ने उन्हें जीता कर विधानसभा में भेजा है. वो नारे राजस्थान जिंदाबाद के लगाए गए थे, लेकिन घटिया मानसिकता रखने वाले लोग इसे क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं.

मंगलौर विधायक की जनसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

ये भी पढ़ें:अविनाश पांडे ने ली कांग्रेस के हार की जिम्मेदारी, बोले- सांप्रदायिकता हार की बड़ी वजह

मामले में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री शिव प्रसाद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल शिकायत पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि मंगलौर से बसपा विधायक के स्वागत के लिए निकाले गए विजय जुलूस के बाद आयोजित सभा में एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. इस प्रकरण की न्यायहित में जांच होनी चाहिए. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 22, 2022, 7:44 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details