हरिद्वारःआगामी महाकुंभ के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने के लिए मेला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. कुंभ महापर्व में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अलग ही अनुभव मिलेगा. कुंभ मेला क्षेत्र को भारतीय परंपरा के अनुसार सजाया और संवारा जा रहा है. जबकि, गंगा किनारे के सभी महत्वपूर्ण भवन, सार्वजनिक स्थानों, दीवारों और चौक-चौराहे पर भारतीय संस्कृति और धर्म के रंग दिखाई देंगे. वहीं, ग्रीन कुंभ क्लीन कुंभ के तहत कई गंगा घाट, पार्क और चौक-चौराहे भी सजाए जा रहे हैं. जिसके तहत पार्कों में फूलों के साथ आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे भी लगाए जा रहे हैं.
कुंभ मेला क्षेत्र को खूबसूरत बनाने के लिए मेला प्रशासन की तैयारी जारी है. हरिद्वार मेला भवन जहां से तमाम अधिकारी मेले को कंट्रोल करेंगे, उन भवनों को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है, साथ ही तमाम उन दीवारों को भी पेंटिंग के माध्यम से सजाया जा रहा है, जो जर्जर अवस्था में थी. इसे सजा रहे चित्रकार भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. चित्रकार काजल का कहना है कि वो बेहतर पेंट का इस्तेमाल कर रही हैं. जिस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता. कुंभ को भव्य और सुंदर बनाने के लिए धार्मिक सिंबल लिए गए हैं और उसी की पेंटिंग की जा रही है.