हरिद्वारः पहाड़ी संस्कृति और कुमाऊंनी परंपराओं का संदेश देने के लिए पहाड़ी महासभा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें खड़ी होली, बैठकी होली के साथ पारंपरिक लोक संस्कृति से जुड़े गीत भी गाए गए.
पहाड़ी महासभा की ओर से कनखल के दादू बाग आश्रम में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गढ़वाली और कुमाऊंनी क्षेत्र के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ होली मनाई. इस दौरान होल्यारों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए चंदन और फूलों से होली खेली. इस मौके पर स्थानीय लोग लोक कलाकारों के गीतों पर जमकर थिरके.