हरिद्वार: आज पद्ममिनि एकादशी है, जिसे पुरुषोत्तम या अधिक मास भी कहते हैं. इसदिन का अपना एक विशेष महत्व है और इस महीने में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. वहीं हरिद्वार में भी श्रद्धालुओं में पद्ममिनि एकादशी को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य का कहना है कि आज के दिन प्रातःकाल स्नान करके भगवान नारायण की पूजा-अर्चना कर अर्घ देना चाहिए और उनके निमित्त उनका ध्यान और दान करना चाहिए. जो काफी फलदायी माना जाता है. इस व्रत को करने वाला हर प्रकार के दुखों से छूट जाता है और अंत में उसे बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है.
पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य ने बताया कि आज के दिन अगर घर में मालपुआ कांसे के पात्र में रखकर उसमें लाल कलावा लपेट कर दान करें, इससे भगवान प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है जो भी पद्ममिनि एकादशी का व्रत करता है उसके घर में स्वयं लक्ष्मी का वास होता है और हमेशा घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. यह एक विशेष एकादशी है क्योंकि अधिक मास भगवान का प्रिय महीना है. इसलिए इस दिन को भगवान नारायण का प्रिय एकादशी का दिन भी माना जाता है. भगवान को प्रसन्न करने के लिए लोगों को ये व्रत अवश्य रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में धीमी हुई कोरोना जांच की गति, 10-15% तक की आई कमी