उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब अंतिम संस्कार भी बना बिजनेस, हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए पैकेज - हरिद्वार श्मशान घाट पर पैकेज सिस्टम लागू

हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार का पूरा पैकेज रखा गया है. लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

शव जलाने को लेकर पैकेज सिस्टम लागू
शव जलाने को लेकर पैकेज सिस्टम लागू

By

Published : Apr 29, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:17 AM IST

हरिद्वार: कोरोनाकाल में हर तरफ भय का माहौल है. श्मशान घाट लाशों से पटे हैं, ऐसे में अब श्मशान घाटों पर भी पैकेज रखा गया है. जी हां, यह बात बिल्कुल सोलह आने सच है. हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार का पूरा पैकेज रखा गया है. जिसमें 3600 रुपए में दाह संस्कार से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर शव के दाह संस्कार के लिए लकड़ी, पंडित, देसी घी, नाई सहित अन्य तमाम सुविधाएं एक पैकेज में मिल रहे हैं. श्मशान घाट की व्यवस्था संभालने वाले मान सिंह का कहना है कि यहां पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

शव जलाने को लेकर पैकेज सिस्टम लागू

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में मानवताः छात्रों ने प्रोफेसर की पत्नी को दी अंतिम विदाई

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग शव को जलता छोड़ जाते हैं. जबकि इस वक्त ज्यादातर बॉडी कोरोना संक्रमित की आ रही हैं, जिससे दाह संस्कार में अधिक लकड़ियां लग रही हैं. लेकिन हम दोबारा किसी से पैसे नहीं मांगते और सही ढंग से दाह संस्कार करते हैं.

मान सिंह का कहना है कि महामारी के दौर में अधिक शव आ रहे हैं. कोरोना की अगर बात करें तो रोज लगभग 8 से 10 शवों का अंतिम संस्कार यहां पर हो रहा है और अलग-अलग जगहों से आने वाले शवों की संख्या अलग है.

कोरोना महामारी के कारण हरिद्वार के साथ-साथ कई राज्यों से भी शवों को हरिद्वार लाकर दाह संस्कार किया जा रहा है. इसको लेकर हरिद्वार चंडीगढ़ श्मशान घाट द्वारा चिता को जलाने के लिए पैकेज की व्यवस्था की गई है. इसमें परिवार जनों को हर सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें शव के दाह संस्कार से लेकर तमाम अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

Last Updated : Apr 29, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details