रुड़की/हरिद्वार: गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से देशभर के 550 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दे दी गई है. पहले चरण में देशभर में 75 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, जिनमे उत्तराखंड के 4 सरकारी अस्पताल भी शामिल हैं, जिनमें ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.
रुड़की सिविल अस्पताल के CMS डॉ. संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के चिन्हित 4 अस्पतालों में रुड़की के सिविल अस्पताल का नाम भी शामिल है. जल्द ही यहां पर DRDO की ओर से 500 एलपीएम लीटर पर यूनिट वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. ये कार्य मई महीने के अंत में जून महीने की शुरुआत में शुरू किया जाएगा.
वहीं, रुड़की सिविल अस्पताल के CMS डॉ संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. शुरुआत में ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन जिलाधिकारी हरिद्वार की प्लानिंग से अब वर्तमान में यहां पर ऑक्सीजन की कोई कमी नही है.