उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की सिविल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, हरिद्वार प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर - हरिद्वार न्यूज

उत्तराखंड के 4 अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें रुड़की के सिविल अस्पताल का नाम भी शामिल है. वहीं, हरिद्वार में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

roorkee
सिविल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 14, 2021, 3:27 PM IST

रुड़की/हरिद्वार: गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से देशभर के 550 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दे दी गई है. पहले चरण में देशभर में 75 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, जिनमे उत्तराखंड के 4 सरकारी अस्पताल भी शामिल हैं, जिनमें ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे.

रुड़की सिविल अस्पताल के CMS डॉ. संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के चिन्हित 4 अस्पतालों में रुड़की के सिविल अस्पताल का नाम भी शामिल है. जल्द ही यहां पर DRDO की ओर से 500 एलपीएम लीटर पर यूनिट वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. ये कार्य मई महीने के अंत में जून महीने की शुरुआत में शुरू किया जाएगा.

वहीं, रुड़की सिविल अस्पताल के CMS डॉ संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. शुरुआत में ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन जिलाधिकारी हरिद्वार की प्लानिंग से अब वर्तमान में यहां पर ऑक्सीजन की कोई कमी नही है.

ये भी पढ़ें: सिडकुल स्थित एपीएस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

हरिद्वार प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं, हरिद्वार में ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड और ओवर रेटिंग पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडरों की रिफिलिंग की दरें निर्धारित की गई हैं. बताया जा रहा है कि अगर निर्धारित दरों से ज्यादा दामों पर ऑक्सीजन की रिफिलिंग की जाएगी तो उक्त वेंडर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए ऑक्सीजन की समस्याओं के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 01332265214 भी जारी किया गया है. लोग इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, शिकायत मिलने पर वेंडर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details