लक्सर: तहसील क्षेत्र के चार गांवों के 132 किसानों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने किसानों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया.
इस दौरान उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील के 4 गांव पचेवली, फतेहपुर, फतेहपुर-जूनार औक मलकपुर के कुल 132 किसानों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड जारी किए गए हैं. इन कार्डों के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को जो मूल आबादी में पहले से निवासी था, उसे पंचायती राज, राजस्व-विभाग तथा सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के बाद यह कार्ड उपलब्ध कराया गया. इसके माध्यम से वह आवासीय योजना का लाभ वह उठा सकता है. साथ ही अपनी भूमि का रकबा कितना है, उसकी सीमा कहां तक है या लोन आदि लेना है अथवा विक्रय करना है आदि कार्य इस कार्ड के मिलने से आसान हो जाएंगे. इससे किसी भी तरह की कानूनी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, बल्कि परेशानी कम हो जाएगी. कार्ड मिलने से आम आदमी कई योजनाओं का लाभ उठा सकता है.