उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने तहसीलदार की गाड़ी को मारी टक्कर, 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल - उत्तराखंड न्यूज

लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर रुड़की तिराहे के पास अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन सवार दो लेखपाल, एक कानूनगो, एक होमगार्ड और एक पीआरडी जवान घायल हो गए. 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया.

अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तहसीलदार की गाड़ी को मारी टक्कर

By

Published : Jun 28, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:54 PM IST

लक्सरःशहर में खनन माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भी खौफ नहीं हैं. इसकी बानगी लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर देखने को मिली. जहां पर अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में चालक समेत वाहन सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो लेखपाल, एक कानूनगो, एक होमगार्ड और एक पीआरडी जवान शामिल हैं. हालांकि, वाहन में तहसीलदार सवार नहीं थीं.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर रुड़की तिराहे के पास तहसीलदार की गाड़ी में सवार राजस्वकर्मी निरीक्षण पर निकले थे. तभी उन्होंने सामने से आ रहे अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया. जिसे देख टैक्टर चालक ने भागने का प्रयास करते हुए तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन सवार पांच लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर वाहन चालक और कानूनगो की गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है.

अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तहसीलदार की गाड़ी को मारी टक्कर.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ: ग्लेशियर में फंसी युवती को SDRF ने किया रेस्क्यू, बिना अनुमति पहुंची थी चौराबाड़ी झील

वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही दबोच कर हिरासत में ले लिया है. साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, बताया जा रहा है कि पीआरडी का जवान ही गाड़ी को चला रहा था. हादसे के दौरान वाहन में तहसीलदार सवार नहीं थीं. इस वाहन पर तहसीलदार का बोर्ड लगा हुआ था. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि तहसीलदार की गाड़ी को कर्मचारियों को कैसे सौंपा गया.

Last Updated : Jun 28, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details