लक्सरःशहर में खनन माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. उन्हें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का भी खौफ नहीं हैं. इसकी बानगी लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर देखने को मिली. जहां पर अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में चालक समेत वाहन सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो लेखपाल, एक कानूनगो, एक होमगार्ड और एक पीआरडी जवान शामिल हैं. हालांकि, वाहन में तहसीलदार सवार नहीं थीं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर रुड़की तिराहे के पास तहसीलदार की गाड़ी में सवार राजस्वकर्मी निरीक्षण पर निकले थे. तभी उन्होंने सामने से आ रहे अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया. जिसे देख टैक्टर चालक ने भागने का प्रयास करते हुए तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन सवार पांच लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर वाहन चालक और कानूनगो की गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है.