उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जगजीतपुर में बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल, तैयारियां जोरों पर - हरिद्वार में एक हजार बेड का कोविड अस्पताल

जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

covid hospital
covid hospital

By

Published : Oct 23, 2020, 9:45 PM IST

हरिद्वार:आगामी महाकुंभ के मद्देनजर हरिद्वार के जगजीतपुर में एक हजार बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिलाधिकारी का कहना है कि जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, हरिद्वार में अब रोजना 2100 से लेकर 2300 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं.

शुक्रवार को हरिद्वार जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन में कोविड-19 के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल कोरोना सैम्पल को दूसरे जिलों में टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है, लिहाजा रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. ऐसे में आईसीएमआर की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही हरिद्वार में लैब स्थापित की जाएगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पढ़ेंः उत्तराखंडः आज मिले 288 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि कॉलेज के निर्माण के लिए 20 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके हैं, पैसा मिलने पर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा. साथ ही कुंभ के मद्देनजर जगजीतपुर में एक हजार बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. प्रशासन को धीरे-धीरे पर्याप्त संसाधन व व्यवस्थाएं उपलब्ध हो रही है. ऐसे में अब होटलों को कोविड केयर सेंटर नहीं बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिरों में मास्क पहनने के लिये मन्दिर समितियों से अनुरोध किया गया है. मन्दिरों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. इस संबंध में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए बोर्ड भी लगाये गये हैं. फिर भी यदि कहीं पर नियमों का उल्लंघन होता हैं, तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details