हरिद्वार:जहां एक ओर मां गंगा में लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ तस्वीरें धर्मनगरी की संस्कृति को धुंधली कर रही हैं. कुछ बाहरी लोग हरकी पैड़ी पर हुक्के की कश लगाते हुए दिखे. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद कुछ लोग इतमीनान से हुक्का पी रहे हैं.
गौर हो कि कुछ लोगों के गंगा घाट पर अनैतिक कार्य इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिम्मेदार महकमा गंगा तट पर सात्विकता के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर आंखें मूंदे बैठा है. जिस स्थानीय ने यह फोटो खींची उसका कहना है कि ये लोग हरियाणा से आए हुए थे. उन्होंने पहले गंगा में स्नान किया, उसके बाद हरकी पैड़ी के महिला घाट के सामने हुक्का पीना शुरू कर दिया.