लक्सर: लक्सर में रेल अंडरपास का निर्माण कार्य बंद करने की सूचना पर स्थानीय लोग भड़क गए. निर्माण स्थल पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया और अंडरपास का निर्माण कार्य रोकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. अचानक काम बंद होने से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और सभी लोग कार्य रुकने पर हंगामा करने लगे मगर रेलवे अधिकारियों से वार्ता करने के बाद मामला शांत हुआ.
लक्सर में रेल अंडरपास का निर्माण कार्य रुकने पर लोगों में आक्रोश, रेलवे के खिलाफ जताया गुस्सा
लक्सर में रेल अंडरपास का निर्माण कार्य रूकने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. दरअसल स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये आंदोलन के बाद लक्सर में रेल अंडरपास का निर्माण कार्य शुरु हुआ है. जिसके अचानक रुकने पर स्थानीय लोग गुस्से में आ गये.
अचानक निर्माण कार्य रुकने से आक्रोशित हुये लोग: दरअसल पिछले एक साल से लक्सर में रेल अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है. आज कुछ लोगों को सूचना मिली कि रेल प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य को बंद किया जा रहा है. सूचना मिलते ही आसपास रहने वाले स्थानीय लोग और व्यापारी वर्ग में रोष फेल गया. मौके पर पहुंचे लोगों की रेल प्रशासन के साथ जमकर नोकझोंक हुई. सूचना मिलने पर लक्सर नगर पालिका के चेयरमैन अमरीश गर्ग भी निर्माण स्थल पर पहुंचे. और देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बड़े आंदोलन के बाद लक्सर में रेल अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ है यदि यह निर्माण कार्य रुका तो सभी नगरवासी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं दूसरी ओर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य बंद नहीं होगा. निर्माण के दौरान आसपास दरारें पड़ रही है जिसके कारण काम रोका गया है. इंजीनियर द्वारा जांच करवाकर पुनः काम चालू कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल
कई बार हो चुकी दुर्घटनाएं:आपको बता दें लक्सर मेन बाजार से गोवर्धनपुर रोड व पुरकाजी मार्ग के लिए कभी रेलवे फाटक का इस्तेमाल किया जाता था. जिससे लोग पैदल निकल जाया करते थे. मगर ओवरब्रिज के बनने के बाद रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया. जिसके चलते लोगों की आवाजाही ट्रेनों के चलने के दौरान भी होती रही इस कारण से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों ने जान गंवाई हैं. इस वजह से नगर के लोगों में काफी आक्रोश था जिसके लिए काफी आंदोलन भी किया गया. आंदोलन के दौरान अंडरपास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई.