देहरादून:हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्रधिकारी यशपाल सिंह राठौर को हटाने के आदेश जारी हुए हैं. मामला अधीनस्थ महिला वन कर्मी के शोषण से जुड़ा है. जिसमें प्रभागीय वन अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. दरअसल, महिला वन कर्मी के शोषण का आरोप वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर पर लगा है. आरोप है कि यशपाल सिंह राठौर ने अधीनस्थ महिला सहकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया है. यही नहीं महिला के चरित्र पर भी टिप्पणी की गई.
महिला वन कर्मी की तरफ से वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर पर आरोप लगाने के बाद उन्हें अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की भी बात रखी गई है. जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर को तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यालय हरिद्वार में संबद्ध कर दिया गया है. फिलहाल यशपाल सिंह राठौर श्यामपुर रेंज और रसियाबड़ यूनिट का चार्ज संभाल रहे थे. यशपाल सिंह राठौर को हटाने के बाद चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला को श्यामपुर रेंज और रसियाबड़ यूनिट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.